आजमगढ़ में नाले में फंसा मजिस्ट्रेट का वाहन, कड़ी मशक्कत के बाद निकला बाहर
1 min read
आजमगढ़। जनपद में दो दिन से हो रही झमाझम बारिश से जहां शहरों में जगह-जगह पानी लग गया तो वहीं नगर पालिका के खुले हुए बड़े नाले कभी भी किसी बड़ी घटना का कारण बन सकते हैं। मामला कलेक्ट्रेट भवन के सामने स्थित ट्रेजरी आफिस के पूर्वी गेट का है। जहां पर बारिश के चलते किनारे पर सड़क धंस गयी है। वहीं बगल में नगर पालिका का नाला काफी दिनों से खुला हुआ पड़ा है। आज शुक्रवार की दोपहर करीब 3.30 मजिस्ट्रेट लिखे चार पहिया वाहन का पिछल्ला हिस्सा नाले में धंसा गया। बताया जा रहा है यह बूढ़नपुर तहसील के मजिस्ट्रेट की गाड़ी है। गनीमत रही कि कोई बड़ी घटना नहीं घटी। जग के सहारे गाड़ी के पिछल्ले हिस्से को ऊपर उठाया गया फिर धक्का मारकर गाड़ी को नाले से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि नाला खुला होने के चलते पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।