नारद मोह, और रावण आतंक से शुरू हुई रामलीला
1 min readजहानागंज आजमगढ़. नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र के मुस्तफाबाद बनकटा गांव में नवयुवक मंगल दल रामलीला समिति के पहले दिन बृहस्पतिवार को मुबारकपुर के सपा विधायक अखिलेश यादव के पुत्र डॉक्टर गौरव यादव ने दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया।
सर्वप्रथम गुरु शिष्य परंपरा नारद मोह रावण का आतंक आज का मंचन किया गया कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र कश्यप ने आए सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया और बताया कि हमारे रामलीला सन् 1988 से स्वर्गीय जयप्रकाश मौर्य ने आरंभ किया था और उन्हीं की मार्गदर्शन में आज भी हम लोग रामलीला खेलते रहते हैं। जिसमे गांव के बच्चे कलाकार होते हैं कोई पढ़ाई करता है तो कोई किसान तथा कुछ लोग बाहर नौकरी भी करते हैं लेकिन रामलीला शुरू होने से पूर्व ही गांव आ जाते हैं
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष हरेंद्र कश्यप ने बताया कि रामलीला प्रतिदिन शाम को प्रारंभ होकर देर रात तक चलती रहती है जिसमें गांव की महिला पुरुष तथा क्षेत्रवासी भी प्रतिभा करते हैं. इस मौके पर शिवम मिश्र, हेमंत मौर्य, आशीष मिश्रा, अरविन्द चौहान, कपिल मौर्य, अशोक मिश्रा आदि ने मौके पर रहकर रामलीला कलाकारों का उत्साह वर्धन किए।