आजमगढ़ : स्कूटी से टक्कर लगने से शिक्षक की हुई मौत, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
1 min readआजमगढ़। निजामाबाद थाना के फरिहां पुलिस चौकी के फरीदाबाद बाजार में शुक्रवार की सुबह स्कूटी की टक्कर से साइकिल सवार निजी स्कूल के शिक्षक अंबरपुर फरीदाबाद गांव निवासी 61 वर्षीय रामफेर सरोज की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई।
अंबरपुर फरीदा गांव निवासी रामफेर सरोज कई सालों से क्षेत्र के निजी विद्यालय वंशीधर जूनियर हाई स्कूल में शिक्षक के रुप मे कार्यरत थे। प्रतिदिन की तरह सुबह साइकिल से स्कूल जा रहे थे कि फरिहां चौकी के पास पहुंचे कि तभी पीछे आ रहे तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी जिसमें घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों को देखते ही स्कूटी सवार फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।