फैशन शो ,प्रहसन तथा भरत मिलाप कार्यक्रम में छात्रों ने बिखेरा जलवा
1 min readरिदम 2024 के तहत शनिवार की शाम आडिटोरियम हाल में हुए विविध कार्यक्रम
जहानागंज (आजमगढ): रिदम 2024 के तहत आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम राजकीय मेडिकल कालेज के आडिटोरियम हाल में एमबीबीएस छात्रों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम पेश किए ।एमबीबीएस 2022 बैच के छात्रों सात्त्विक जायसवाल , श्रेयस सिंह, कविता ,पूनम दिगवाल तथा रिया चौधरी द्वारा फैशन शो का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया । वहीं प्रहसन कार्यक्रम में 2021 बैच के आयुष कुमार सिंह के अलावा 2022 बैच के साक्षी कश्यप, रूपम, रितेश सिंह तथा वरुण मौर्या ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही छात्र -छात्राओं द्वारा भरत मिलाप कार्यक्रम के सजीव प्रदर्शन पर खूब वाहवाही हुई ।इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर सीके त्यागी ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया । उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यहाँ से निकलने वाला छात्र देश के कोने कोने में जाकर मेडिकल कालेज का सम्मान बढ़ाएगा । स्वागत भाषण प्रधानाचार्य डाक्टर बीके राव ने किया । कार्यक्रम का संचालन सौरभ कनौजिया , तिरुपति नाथ अवस्थी तथा आयुषी चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। डाक्टर नितिन सिंह ,डाक्टर मधु यादव, डाक्टर पंकज चौधरी , डाक्टर अखिलेश मौर्य, डाक्टर आनंद यादव,डाक्टर एमपी शर्मा, डाक्टर आतोष त्रिपाठी, डाक्टर प्रतीक्षा, डाक्टर कुमुद रंजन, डाक्टर आशीष गुप्ता, डाक्टर धनंजय पांडेय, डाक्टर कमलेश आदि रहे ।