जहानागंज क्षेत्र बजहां गांव में खुली नाली आदि समस्या को लेकर विरोध करते ग्रामीण
1 min readकागजों पर स्वच्छता अभियान बजहां गांव में गन्दगी का अम्बार
गांवों में गंदगी के अंबार से संक्रामक रोगों से खतरा
गांव में नहीं आते सफाई कर्मचारी ग्रामीणों का आरोप
जहानागंज आजमगढ़. स्थानीय विकासखंड के बजहां गांव में सरकार के गांव-गांव स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है गांवो में साफ सफाई के लिए सरकार द्वारा लाखों रूपए सफाई कर्मचारी के मानदेय में खर्च किया जा रहा है वहीं बजहां गांव में सफाई कर्मचारीयों के मनमानी से गांव की गन्दगी नहीं हट रही है बजहां गांव के ग्रामीण अवधेश पाण्डेय, देवेन्द्र,दुखी,मन्टू, सिंह बेचू सिंह राम जतन, मनोज आदि लोगों का आरोप है कि गांव में प्रवेश करते ही प्राथमिक विद्यालय के ठीक सामने सड़क पर जलजमाव होने के कारण सड़क कटने के कगार पर है जिससे गांव का आना जाना बंद हो जायेगा गांव में अधिक मात्रा में सड़क के किनारे खुली नाली पड़ी हुई है जिससे घरों के गन्दे पानी बहते हैं उसी रास्ते से बच्चे बूढ़े साइकिल सवार तथा बाइक सवार आते जाते हैं और नाले में गिर कर घायल हो जातें हैं लेकिन प्रधान को बड़े हादसे का इंतजार है तथा गांव के अंदर बाहर जो भी नालियां बनी हुई है वह भरकर पूरी तरह बज बजा रही हैं जिससे नालियों से दुर्गंध आती है तथा गांव के अंदर मच्छरों का प्रकोप भी तेजी से स बढ़ता जा रहा है गांव के अंदर सामुदायिक शौचालय के पास पूरी तरह गंदगी का अंबार लगा हुआ है और लोगों का आरोप है कि समय से नहीं खुलता है नहीं बंद होता है उसके सामने पूरी तरह गोबर से लोग रखें हुएं हैं गांव मे पड़ताल के दौरान महिला-पुरुष बच्चे ने एक समूह में कहा कि सफाई कर्मचारी कभी नहीं आते है आते हैं तो प्रधान के पास आते हैं इसलिए गांव के अंदर सारी समस्या है हम ग्रामीण जनपदके उच्च अधिकारियों का ध्यान बजहा गांव की तरफ आकृष्ट कराते हुए जांच की मांग करते हैं. प्रधान प्रतिनिधि राजेश राजभर का कहना है कि हम काम गांव में कराते हैं तो विरोधियों को जलन होती है.