Latest News

The News Complete in Website

एनसीसी केवल सैन्य अफसर ही नहीं अपितु देश को देता है आदर्श, चरित्रवान और अनुशासित युवा-दीपक काशीनाथ नेरेकर

1 min read

ग्रुप कैप्टन ने किया 99 यू पी बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर(सी ए टी सी-320) का निरीक्षण
आजमगढ़। कोयलसा स्थित जी एस एस पी जी कॉलेज एवं उद्योग इंटर कॉलेज के संयुक्त कैम्पस में 99 यूपी बटालियन एन सी सी के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सी0ए0टी0सी0-320) में बुधवार को वाराणसी ‘बी’ ग्रुप के कमांडर ग्रुप कैप्टेन दीपक काशीनाथ नेरेकर ने निरीक्षण कर कैम्प के संचालन का अवलोकन किया। 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले इस शिविर में, बटालियन के क्षेत्र में आने वाले कॉलेजों और विभिन्न जनपदों के लगभग 500 छात्र छात्रायें प्रतिभाग करने के साथ ही इंटर ग्रुप कम्पटीशन की तैयारियों का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ सक्षम सैन्य अधिकारियों द्वारा उनके ड्रिल और सांस्कृतिक प्रदर्शन के आधार पर चयन किया जायेगा।
निरीक्षण के दौरान ग्रुप कैप्टेन ने इंटर ग्रुप कम्पटीशन की तैयारियों के साथ ही राशन स्टोर रूम, कोत, ट्रेनिंग एरिया,कुक हाउस,फायरिंग रेंज,आॅब्स्टकल कोर्स और कैडेट्स के रहने, खाने की व्यवस्था का अवलोकन किया। कैंप कमांडेंट एवं सह्युक्त एन सी सी अधिकारियों के साथ कैडेट्स से भी कैम्प की गतिविधियों के बारें में बातचीत की। अपने निरीक्षण में कैम्प के संचालन व्यवस्था तथा साफ सफाई से वह पूर्ण संतुष्ट नजर आये, साथ ही 99 यूपी बटालियन के अधिकारीगणों को कैम्प में ट्रेनिंग एवं प्रशासनिक व्यवस्था के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि कैम्प में प्रशिक्षण, खान-पान एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के उच्च मानक स्तर बनाये रखने के लिए 99 यूपी बटालियन के अधिकारीगण न केवल प्रशंसा के पात्र हैं अपितु दूसरे बटालियनों को भी इसका अनुकरण करना चाहिए।
ग्रुप कमांडर ने 99 यू0 पी0 एन सी सी बटालियन के गत सत्र में उत्तीर्ण कैडेटों के मध्य समारोहपूर्वक ‘सी’ प्रमाणपत्र का वितरण भी किया और उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को प्रोत्साहित भी किया और कहा कि एन सी सी सिर्फ सैन्य अधिकारी की भर्ती का माध्यम मात्र नहीं है बल्कि इससे देश के लिए आदर्श और चरित्रवान युवा भी तैयार होते हैं। 99 यू पी एन सी सी बटालियन के युवा उन्मुखी कार्य प्रणाली की प्रशंसा करते हुए संतोष व्यक्त किया और कहा कि यूनिट में इसी प्रकार का उत्साहपूर्ण और कार्य के प्रति समर्पण का माहौल बना रहना चाहिए। निरीक्षण के दौरान सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण,सूबेदार मेजर, जे0 सी0ओ ,एन0 सी0 ओ और सिविल स्टाफ मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *