एनसीसी शिविर के माध्यम से निर्मित होते हैं, उच्च चरित्र से युक्त देश के श्रेष्ठ नागरिक और भारतीय सेना के उच्च प्रशिक्षित मानव संसाधन-कैम्प कमाण्डेन्ट
1 min read99 यू पी बटालियन एन सी सी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में क्लोजिंग एड्रेस का हुआ आयोजन
आजमगढ़। गाँधी शताब्दी डिग्री कॉलेज तथा उद्योग इंटर कॉलेज, कोयलसा के संयुक्त प्रांगण में, 99 यू पी बटालियन एन सी सी आजमगढ़ के तत्वावधान में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर,सी0ए0टी0सी-320 समापन
अवसर पर गुरुवार, प्रातः 10 बजे कैंप कमांडेंट ने अपने क्लोजिंग एड्रेस में कहा कि कैंप में 10 दिनों के अंदर रेजिमेंटल लाइफ के गुणों को आत्मसात कर कैडेट निश्चित ही उच्च चरित्र, अनुशासन,कामरेडशिप, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण से अभिसिंचित होकर न केवल देश के श्रेष्ठ नागरिक बनने को तैयार हैं, अपितु राष्ट्र की सेवा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से स्वयं को तैयार कर भारतीय सेना का गौरव बढ़ाने को तत्पर हैं।आज के परिवेश में समाज में उच्च मूल्यों से सुसज्जित ऐसे युवा न सिर्फ समाज और राष्ट्र को मजबूत करने का कार्य करेंगे अपितु विकसित भारत के संकल्प की शीघ्र पूर्ति में भी सहायक होंगे। उन्होंने कैंप में अपनी विधाओं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को मेडल और पी0आई0 स्टॉफ को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।मेडल वितरण कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रो0 (कैप्टन) इंद्रजीत,सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ने किया। इस अवसर पर सहयुक्त एन सी सी अधिकारीगण, सूबेदार मेजर, पी आई स्टॉफ,सिविल स्टॉफ एवं समस्त प्रतिभागी कैडेट शामिल रहे।