पूर्वांचल के 7 जिलों में सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत, 15 घायलों का चल रहा इलाज
1 min readवाराणसी। पूर्वांचल के 7 जिलों में दशहरे पर शनिवार को सड़क हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई। 15 लोग घायल हो गए। बलिया, सोनभद्र, गाजीपुर, जौनपुर में सड़क हादसों में दो-दो, भदोही, मिर्जापुर में तीन-तीन लोगों ने जान गंवाई है। वहीं, बलिया में दो, सोनभद्र में पांच, आजमगढ़ में सात, जौनपुर में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीवा-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मिर्जापुर के ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के आगे शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक पर सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। मध्य प्रदेश के मऊगंज थाने के देवरी गांव निवासी अमृतलाल कोल (40) गोपीगंज के ईट भट्ठे पर इंट पथाई का काम करते थे। वे अष्टमी पर अपने घर गए थे। शनिवार को विजयदशमी के दिन अपनी पत्नी रन्नो देवी (35) व पुत्र अनूप (8) को वाइक पर बैठाकर मिर्जापुर की ओर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतरते समय पीछे से मछली लादकर आ रहे ट्रक चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर बाइक में पीछे से मार दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल रन्नो देवी व उनके पुत्र अनूप की मौके पर ही मौत हो गई।