Latest News

The News Complete in Website

बहराइच सांप्रदायिक हिंसा: आगजनी की आड़ में माहौल बिगाड़ने की साजिश, सक्रिय हुए कई सोशल मीडिया अकाउंट

1 min read

बहराइच। बहराइच में रविवार को सांप्रदायिक हिंसा भड़कने के बाद प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की साजिश के अहम सुराग हाथ लगे हैं। सोशल मीडिया पर अचानक कई अकाउंट्स के जरिए वीडियो और भड़काऊ बातें प्रचारित की जाने लगीं, जिसकी वजह से प्रशासन को आनन-फानन में इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लेना पड़ा। पुलिस सांप्रदायिक हिंसा के अलावा घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है, जिसमें सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की साजिश भी शामिल है। दरअसल, बहराइच में हिंसा भड़कने के बाद जुलूस में शामिल युवक की गोली लगने से मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने देर रात कुछ इलाकों में आगजनी शुरू कर दी थी। सोमवार को सुबह से ही अचानक कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स सक्रिय होने लगे, जिन्होंने चंद मिनटों में ही बहराइच की घटना के तमाम वीडियो तोड़-मरोड़ कर पेश करने शुरू कर दिए। जिसमें जुलूस में शामिल लोगों को समुदाय विशेष के घरों में हमले का दोषी ठहराया गया। देखते ही देखते यह मामला देश भर में सुर्खियों में आ गया, जिसकी वजह से कई अन्य शहरों में भी माहौल बिगड़ने से रोकने के लिए प्रशासन को इंटरनेट सेवाएं बंद करने का एहतियाती कदम उठाना पड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बहराइच जाकर हालात पर नियंत्रण किया। जिसकी वजह से सोमवार दोपहर के बाद किसी भी इलाके में कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई। हालात सामान्य होने पर एडीजी मंगलवार देर शाम राजधानी वापस आ गए। वह बुधवार को अपनी रिपोर्ट डीजीपी को सौंपेंगे, जिसके तथ्यों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रामगोपाल मिश्रा को गोली मारने वाला सलमान स्थानीय पुलिसकर्मियों का करीबी था। इलाके में उसकी छवि दबंग की थी। आशंका जताई जा रही है कि सलमान से करीबी होने की वजह से स्थानीय पुलिस जुलूस पर पथराव के दौरान मूकदर्शक बनी रही और उसने हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं की। अब उसकी पुलिस की कई टीमें सरगर्मी से तलाश कर रही हैं।

बहराइच में अब स्थिति सामान्य है। पुलिस बल संवेदनशील स्थानों पर तैनात है। घटना से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हिंसा के बाद प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की साजिश किन लोगों द्वारा रची गई।- प्रशांत कुमार, डीजीपी

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *