Latest News

The News Complete in Website

सिपाही पत्नी का कत्ल: ढूंढने का नाटक… लाश की पहचान से इनकार, फिर कांस्टेबल पति ने कबूला सच; बताया क्यों मारा

1 min read

मुरादाबाद। मुरादाबाद के कटघर इलाके में देवापुर गांव के पास रामगंगा के किनारे मिले सिर कटे शव की पहचान के बाद पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसके पति और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया है। मृतक यूपी पुलिस ने कांस्टेबल थी, जबकि उसका पति भी सिपाही पद पर है। दरअसल, मुरादाबाद की कटघर पुलिस ने मृतका के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर पहचान कराने का प्रयास किया था। रामपुर के सिविल लाइंस थाने की पुलिस के पास भी मृतका के फोटो पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने सिपाही को फोटो दिखाए, लेकिन उसने पहचानने से इनकार कर दिया। इससे रामपुर पुलिस का सिपाही पर शक गहरा गया। मृतका के मायके वालों को बुलाकर महिला का शव दिखाया तो उन्होंने पहचान कर ली। बिजनौर के चांदपुर थाना इलाके के दरबड़ निवासी रिंकी की मां हरवती देवी ने बताया कि उसकी बेटी रिंकी और सोनू ने 2013 में शादी की थी। दोनों रामपुर में तैनात थे। दोनों एक ही साथ पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। हरवती ने बताया कि सोनू रिंकी पर शक करता था कि उसके गांव निवासी ओमपाल से संबंध हैं। इसी बात को लेकर सोनू उसकी बेटी का उत्पीड़न करता था।
आए दिन उसके साथ झगड़ा करता था। रिंकी ने अपनी मां से पति की शिकायत की थी। हरवती ने बताया कि उसने 14 अक्तूबर को अपनी बेटी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसके नंबर पर कॉल नहीं जा रही थी। सोनू को कॉल की तो उसने बताया कि रिंकी घर छोड़कर चली गई है। इस मामले में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है। 16 अक्तूबर को मायके वाले रामपुर पहुंच गए थे। 18 अक्तूबर को एक महिला के शव मिलने की सूचना रामपुर पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने सिपाही सोनू को महिला के फोटो दिखाए, लेकिन उसने पहचानने से इन्कार कर दिया और पत्नी को ढूंढने का नाटक करता रहा। हालांकि, रिंकी के मायके वालों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने सोनू को दबोच लिया। मां की हत्या और पिता के जेल जाने के बाद अब दंपती के बच्चों आरव और अक्षित का भविष्य अंधेरे में है। बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के रायपुर खादर निवासी सोनू रामपुर में अभिसूचना इकाई की विशेष शाखा में तैनात था। उस पर अपनी पत्नी रिंकी की हत्या का आरोप है। रिंकी और सोनू की शादी करीब 11 साल पहले हुई थी। उनके दो बेटे हैं, जिसमें 12 साल का आरव और 9 साल का अक्षित है। फिलहाल सोनू अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर में रहता था। रिंकी की हत्या के बाद उसके दोनों बेटों के भविष्य को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि अब बच्चों परवरिश कौन करेगा।
आरोपी सोनू ने बताया कि अवैध संबंध के चलते उसने अपनी पत्नी रिंकी की हत्या लक्ष्मीनगर स्थित आवास पर ही गला घोंटकर की थी। जिसमें उसके बहनोई ब्रजपाल ने भी उसका साथ दिया था। उसने फोन कर बहनोई को बुलाया और घटना को अंजाम दिया। ब्रजपाल उर्फ बंटी जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर बिजनौर का रहने वाला है। दोनों ने रिंकी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद चाकू से सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया। फिर शव को मुरादाबाद के कटघर ले जाकर रामगंगा नदी के किनारे फेंक दिया। आरोपियों ने सिर और धड़ को अलग-अलग फेंका। हालांकि, पुलिस ने धड़ के साथ सिर को भी ढूंढ लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के साथ घटना में इस्तेमाल की गई ब्रजपाल उर्फ बंटी की कार और गर्दन काटने वाला चाकू भी बरामद कर लिया। मृतका की सही शिनाख्त के लिए डीएनए जांच के लिए सैंपल भेजे जाएंगे। आपको बता दें कि मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में देवापुर गांव के पास रामगंगा के किनारे मिला सिर कटा शव रामपुर में तैनात महिला कांस्टेबल रिंकी (35) का निकला। शनिवार को रामपुर पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि महिला के सिपाही पति सोनू कुमार ने अपने बहनोई ब्रजपाल उर्फ बंटी के साथ मिलकर अवैध संबंध के शक में रिकी की हत्या की थी। रामपुर के लक्ष्मीनगर स्थित मकान में गला घोंटकर हत्या के बाद सिर को धड़ से अलग कर दिया। शव ले जाकर रामगंगा के किनारे अलग-अलग फेंक दिया। सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।मूलरूप से बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के रायपुर खादर गांव निवासी सिपाही सोनू कुमार रामपुर में अधिसूचना इकाई में तैनात है, जबकि उसकी पत्नी रिंकी रामपुर में ही महिला थाना में तैनात थी। सोनू ने 14 अक्तूबर को सिविल लाइंस थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दरोगा तरुण वर्मा ने जांच शुरू की। फोन कॉल डिटेल सहित अन्य सूत्रों से महिला सिपाही को ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 17 अक्तूबर को मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी के किनारे अज्ञात महिला का शव मिलने की सूचना मिली। दरोगा तरुण वर्मा ने मृतका रिंकी के गांव के ही परिचित ओमपाल सिंह दरबड़ थाना चांदपुर बिजनौर व मृतका के पति सोनू कुमार के जरिये मृतका की शिनाख्त दाएं हाथ पर गुदे ओम व एक अंगुली का नाखून को देखकर कराई। पूछताछ के बाद आरोपी पति सोनू ने बताया कि अवैध संबंध को लेकर उसे पत्नी पर शक था। इसके कारण आए दिन झगड़ा होता रहता था। इसीलिए उसने रिंकी की हत्या कर दी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *