Latest News

The News Complete in Website

व्यापारी की हत्या में क्रूरता की हदें पार: पेट से सीने तक शरीर किया छलनी, निर्ममता ऐसी कि आंत भी बाहर निकल आई

1 min read

रायबरेली। रायबरेली में सराफा व्यवसायी शोभित कौशल की हत्या में इंतहा की हदें पार की गईं। आरोपियों ने ऐसी क्रूरता बरती कि जिसने भी उसके शव को देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए। व्यवसायी के शरीर पर एक के बाद एक चाकू से 12 से ज्यादा वार किए गए। शव देखकर यही कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारोपी तब तक उसके शरीर पर चाकू मारते रहे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। सभी लोग आरोपियों के एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। झाड़ियों में पड़े व्यवसायी के शव को जब पुलिस ने बाहर निकाला तो उसका शरीर पूरी तरह से चाकू से छलनी किया गया था। गला चाकू से रेता गया था, साथ ही पेट से लेकर सीने तक 12 से ज्यादा वार किए गए थे। उसकी हत्या इतनी बेरहमी से की गई, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसकी आंत तक बाहर निकल आई थी। ऐसे में जाहिर है कि आरोपी सराफा व्यवसायी किसी बात से इतना ज्यादा चिढ़े थे कि उसकी क्रूर तरीके से हत्या की गई। जैसे ही शव मिलने की जानकारी हुई वैसे ही घटनास्थल पर व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों का मजमा जुट गया। शव देखकर हर कोई हैरान और स्तब्ध था। सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार कहते हैं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सर्राफ व्यापारी की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने नगर के मुख्य चौराहे पर लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग जाम कर दिया था। करीब दो घंटे तक राजमार्ग जाम रहने के बाद मौके पर कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक कुंवर अजय पाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को समझाकर शांत किया। वह व्यापारियों को लेकर कोतवाली गए और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के साथ पीड़ित परिवार को लेकर वार्ता की। एएसपी ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि मामले की खुलासा किया जाएगा।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *