Latest News

The News Complete in Website

मुंह खोलेगा… राज उगलेगा’ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, ये है पुलिस का सॉलिड प्लान

1 min read

मथुरा। तीर्थनगरी मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में पकड़ा गया लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर योगेश दिल्ली में नादिर शाह हत्याकांड के राज उगलेगा। मंगलवार को दिल्ली पुलिस उसे बी-वारंट पर लेकर जाएगी। इसके अलावा यहां की मथुरा पुलिस आरोपी के मददगारों की तलाश में जुटी है। फिलहाल उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है।

दरअसल, दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 12 सितंबर को जिम संचालक नादिर शाह की ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद लॉरेंस-हाशिम बाबा गैंग का नाम प्रकाश में आया था। दिल्ली और मथुरा पुलिस की संयुक्त टीम ने वारदात के 35 दिन बाद रिफाइनरी थाना क्षेत्र से वांछित शूटर बदायूं के राज चौक कट्टा बहरामपुरा निवासी योगेश उर्फ राजू को मुठभेड़ में दबोच था। सूत्रों के मुताबिक नादिर शाह की हत्या के बाद आरोपी चार दिन तक दिल्ली में ही रुका रहा। इसके बाद वह हरियाणा के पलवल के गांव की पगडंडियों के रास्ते मथुरा पहुंचा था। यहां के मददगारों ने उसके लिए ठहरने से लेकर सारा इंतजाम सेट किया था। राजू के मथुरा में छिपे होने की सूचना पर दिल्ली पुलिस बुधवार रात को राजधानी से रवाना हुई थी।

बृहस्पतिवार सुबह कार्रवाई के दौरान पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड के पास से मुठभेड़ दबोच था। फिलहाल पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया है। योगेश की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसके मददगारों की तलाश में जुटी है।

शार्प शूटर दिल्ली में नादिर शाह हत्याकांड के राज उगलेगा। मंगलवार को दिल्ली पुलिस उसे बी-वारंट पर लेकर जाएगी। इसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। रोहित गोदारा लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। शूटर योगेश रोहित गोदारा का करीबी माना जाता है। ऐसे में अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े कई राज उजागर हो सकते हैं। इधर, पुलिस हिरासत में मीडिया से शूटर की बातचीत के बाद एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने सुरक्षा में तैनात रिफाइनरी थाने के दरोगा रामसनेही, हेड कांस्टेबल विपिन और कांस्टेबल संजय को निलंबित कर दिया है। एसएसपी ने यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने पर की है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *