Latest News

The News Complete in Website

घर में सिलसिलेवार फटे 10 सिलिंडर, दीवार और लिंटर तक टूटा; मची चीख पुकार… ग्रामीणों बने फायरमैन

1 min read

मेरठ। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के तल्हेड़ी बुजुर्ग में पनियाली मार्ग पर एक मकान में रखे गैस सिलिंडरों में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इससे मकान में भीषण आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि कई गांवों में इसकी आवाज सुनी गई। इतना ही नहीं विस्फोट से घर की दीवार और लिंटर भी टूट गया और कई गैस सिलिंडर दूर खेतों में जाकर गिरे। हादसे में एक ग्रामीण झुलस गया।

तल्हेडी बुजुर्ग के पनियाली मार्ग पर स्व. नूर हसन का मकान है। इसमें पांच परिवार रहते हैं। नूर हसन के बेटे नदीम, कलीम, नईम, वसीम और मुकर्रम ने घर के बाहर फास्ट फूड और मुर्गे की दुकान खोली हुई है। शनिवार को घर में रखे गैस सिलिंडरों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते इनमें विस्फोट होने लगे। बताया गया है कि परिवार का एक सदस्य गैस सिलिंडर सप्लाई का काम करता है। जिसके चलते घर के भीतर छोटा हाथी वाहन में 15 से 20 गैस सिलिंडर लदे थे।

इनमें आग लगी और आठ से दस सिलिंडरों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना तेज था कि इससे घर की दीवार और लिंटर तक टूट गया और कई सिलिंडर दूर खेतों में जाकर गिरे। विस्फोट होने से घर में भीषण आग गई। जिसमें परिवार के सदस्य फंस गए और उनमें चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बाहर सीढ़ी लगाकर लोगों का रेस्क्यू किया।

इसमें छोटा हाथी समेत घर के बाहर खड़ी कार जल गई। यहां से गुजर रहा गांव का ही मुकेश पुत्र खिला सिंह आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलने पर सीओ रविकांत पराशर और इंस्पेक्टर संजीव कुमार मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में दमकम की भी कई गाडियां मौके पर पहुंच गई। जिन्हें कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की क्या वजह रही। पुलिस इसकी जांच कर रही है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *