Latest News

The News Complete in Website

यूपी उपचुनाव में सीट शेयरिंग पर सपा-कांग्रेस में बात बनी या नहीं? अजय राय का आया बड़ा बयान

1 min read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर बात बनती दिख रही है. गठबंधन को लेकर अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सुर नरम पड़ते दिख रहे हैं. महोबा पहुंचे अजय राय ने सपा से सीट शेयरिंग पर सहमति जताते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन मिलकर लड़ेगा, क्योंकि हम दोनों का लक्ष्य बीजेपी को हराना और जंगलराज को खत्म करना है. इससे उन्होंने दावा किया था कि अगर कांग्रेस को सम्मानजनक सीटें नहीं मिलीं तो कांग्रेस उपचुनाव से दूरी बना सकती है. अजय कांग्रेस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने महोबा पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला किया. उन्होंने कहा कि यूपी उपचुनाव में सपा-कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि हम दोनों का लक्ष्य बीजेपी को हटाना है. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश हत्याओं का गढ़ बन चुका है और जंगल राज कायम है, जिससे कानून व्यवस्था फेल है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर भी हमला किया और कहा कि जानबूझकर दंगे कराने का काम सांप्रदायिक पार्टी बीजेपी कर रही है. सिर्फ लोगों के घर गिराना और फर्जी एनकाउंटर करना इनका काम रह गया है. जनता सब जान चुकी है और इसका जवाब जनता देगी. बीजेपी के संरक्षण में हर अवैध काम हो रहा है. बीजेपी किसान विरोधी, महिला महिला विरोधी है. आम आदमी को प्रताड़ित कर गरीबों, अनुसूचित और अल्पसंख्यकों का शोषण कर रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 2017 के बाद प्रदेश में शांति, सुरक्षा और सौहार्द पर पलटवार किया और कहा कि यहीं शांति सुरक्षा है कि महिला सिपाही के साथ रेप हो रहा है. सरस्वती मां के मंदिर में प्रिंसिपल की हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी को सौहार्द और शांति मानते हैं तो ये उन्हें मुबारक हो. बीते दिनों महोबा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कांग्रेस को सपा का पिछलग्गू कहा था, जिस पर अजय राय ने पलटवार किया और कहा कि दयाशंकर खुद बहुत बड़े पिछलग्गू नेता है. कांग्रेस पार्टी महासमुद्र सबसे बड़ी पार्टी है और समुद्र में सबका विलय होता है.

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *