सीएम योगी के दरबार तक पहुंचा भदोही प्रिंसिपल हत्याकांड का मामला, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
1 min readभदोही। भदोही में बीते दिनों प्रिंसिपल योगेन्द्र बहादुर सिंह की हत्या मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है. अपराधियों को पकड़ना तो दूर अब तक एक सुराग तक नहीं मिला पाया है जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं तो वहीं अब ये मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक पहुंचने से हड़कंप मच गया है. पुलिस महानिरीक्षक खुद पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं. इस हत्याकांड के सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
दरअसल भदोही कोतवाली थाना क्षेत्र के बसावनपुर अमरौली में बीते सोमवार को दो बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये स्कूल बीजेपी के काशी प्रांतिक क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल का है. आरोपियों ने दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग करते हुए उनकी निर्मम हत्या कर दी और फरार हो गए. मामला बढ़ने के बाद खुद एडीजी पीयूष मोर्डिया ने घटना स्थल का दौरा किया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रिंसिपल के परिवार के घरेलू और अन्य झगड़ों के साथ सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर की जा रही है. जल्द ही इसका पदार्फाश कर दिया जाएगा और आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे. वहीं बीजेपी नेता आशीष ने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि अपराधी कोई भी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड की पूरी रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यालय तक पहुंच गई है. एडीजी वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने घटनास्थल का जायजा लिया और पुलिस की कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि हम सभी बिंदुओं की गहनता से जांच कर रहे है, जिसमें परिवारिक रंजिश सहित पूर्व के भी मामलों की भी जांच कर रहे है. एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों सहित कई टीमें बनाई गई हैं. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा. मृतक प्रिंसिपल को घर से कुछ दूरी पर गोली मारी गई थी, शायद किसी प्रकार का कोई विवाद रहा होगा. भदोही प्रिंसिपल हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी है. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद जनपद पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं. इस घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे साफ है कि अपराधियों ने बड़ी बारीकी से प्रिंसिपल के आवास से लेकर घटना स्थल और वहां से निकल जाने की रूप रेखा पहले ही तैयार कर ली थी.