झांसी जा रही इंटरसिटी ट्रेन की बोगी में चिंगारी के साथ निकला धुआं, यात्री कूदकर भागे
1 min readमहोबा. रेलवे स्टेशन महोबा से चलकर झांसी जा रही खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी में चिंगारी उठने के साथ धुएं का गुबार निकलने लगा। बोगी में आग लगने की आशंका को लेकर यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। तमाम यात्री ट्रेन से कूदकर भागने लगे। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर आग बुझाई गई। इस दौरान करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। अधिकारियों की जांच के बाद ट्रेन को झांसी के लिए रवाना किया गया। खजुराहो-उदयपुर इंटरसिटी ट्रेन महोबा से होकर उदयपुर जाती है। यह ट्रेन सुबह 11 बजे महोबा रेलवे स्टेशन से गंतव्य के लिए रवाना हुई। मऊरानीपुर रेलवे स्टेशन से दो किमी पहले ट्रेन की एम-टू बोगी से धुआं निकलने लगा। चिंगारी के साथ धुएं का गुबार उठने से यात्रियों में खलबली मच गई। स्टेशन आने पर ट्रेन धीमी होते ही यात्री बोगी से कूदकर भागने लगे। चालक ने ट्रेन रोकते हुए विभागीय अधिकारियों को सूचना दी। तब अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया जा सका। उत्तर-मध्य रेलवे झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार का कहना है कि इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी से धुआं निकलने पर ट्रेन को रोककर आग बुझाई गई। इस दौरान करीब 40 मिनट ट्रेन खड़ी रही। अन्य कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई। जांच के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कराया गया।