Latest News

The News Complete in Website

मेल पर मिली धमकी: 5.50 लाख डॉलर नहीं मिले तो उड़ा देंगे आधा दर्जन से अधिक होटल, पुलिस और साइबर टीम अलर्ट

1 min read

लखनऊ. राजधानी लखनऊ में रविवार को पुलिस को होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इस पर पुलिस टीम ने अलग-अलग होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इसी कड़ी में पुलिस महाराणा प्रताप मार्ग स्थित होटल फॉर्च्यून में भी जांच करने पहुचीं। पुलिस टीम ने होटल में पहुंचकर सुरक्षा की दृष्टि से जानकारी ली। इसके बाद बम स्क्वायड भी पहुंचकर जांच करेगी।
इन होटलों को उड़ाने की मिली धमकी : आरोपी ने यह धमकी पुलिस को मेल भेजकर दी है। इसके बाद पुलिस ऐर साइबर क्राइम की टीम अलर्ट हो गई। पुलिस ने सभी होटल संचालकों को सूचना दी है। जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई उनमें Hotel Marriott, Saraca hotel, Piccadily hotel, Comfort hotel vista, Fortune hotel, Lemontree hotel, Clark awadh hotel, Hotel casa, Dayal gateway hotel शामिल हैं।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *