कमिश्नर ने डीएम-एसपी से तलब की 3 दिन में शिब्ली की रिपोर्ट
1 min readShibli college Updates:
० मैनेजमेंट में पसरा सन्नाटा, मैनेजर का मोबाईल बंद
० चैयरमेन ने कालेज और प्राचार्य से दूरी सा बना ली
आजमगढ़/लखनऊ। गृह सचिव के आदेश के बाद कमिश्नर आजमगढ भी एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से 3 दिन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा अपमान प्रकरण में कृत कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की है । जिसको लेकर शिब्ली प्रशासन और कर्मचारियों में हड़कंप सा मचा हुआ। शिब्ली के प्रबंधक अतहर रसीद खां का मोबाइल बंद जा रहा है और वह लगातार बाहर बताए जा रहे हैं। जबकि प्रबंध समिति के अध्यक्ष अबु साद शम्सी भी इधर कालेज से दूरी बना लिए हैं । वह पिछले दो दिनों से कालेज के आसपास भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। शासन के आदेश पर पुलिसिया कार्रवाई होने की आशंका से मैनेजमेंट के लोगों में सन्नाटा फैला है। आरोपी प्राचार्य से सभी एक तरह से दूरी बनाने की कोशिश में लग रहे हैं। वहीं आरोपी प्राचार्य अफसर अली के विरुद्ध कार्रवाई तथा उन्हें क्लीनचिट देने वाले पुलिसकर्मी की भी सांसें टंकी हैं।