जिला खनन अधिकारी से छेड़छाड़ मामले में एससी एसटी आयोग ने लिया संज्ञान, डीएम से रिपोर्ट तलब
1 min readसीतापुर। सीतापुर जिले में तैनात महिला खनन अधिकारी से छेड़छाड़ व अभद्रता की खबर प्रकाशित होने के बाद एससी एसटी आयोग ने संज्ञान लिया है। बृहस्पतिवार सुबह जिलाधिकारी अभिषेक आनंद से आयोग ने पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। इस मामले में पुलिस ने देर रात एक डंफर चालक आकाश, जेसीबी चालक राज कुमार व नरेंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। वहीं, मामले के मुख्य अरोपी अरजीत शुक्ला व दिवाकर को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
बता दें कि रामकोट क्षेत्र के धनईखेड़ा में अवैध खनन रोकने के लिए पहुंची जिला खनन अधिकारी शालिनी कुमारी का खनन माफिया के गुर्गों ने मोबाइल तोड़ दिया था और अपशब्द कहते हुए उनसे छेड़छाड़ की थी। अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार हैं।