एसडीएम की कार पर केक काटकर युवकों ने मनाया जन्मदिन का जश्न, वीडियो वायरल
1 min readहमीरपुर। सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए आज कल लोग कई तरकीब अपनाते हैं. इस दौरान कई बार वह अपनी जान पर खेल कर रील बनाते हैं और कई बार कानून को ताक पर रख वीडियो बनाते है. इसके बावजूद लोग ऐसी हरकतों से बाज नहीं आते हैं. इसी तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में कुछ किशोर और युवक एसडीएम लिखी कार की बोनट पर बैठकर जन्मदिन का केक काटकर जश्न मना रहे हैं. कार पर वीआईपी बत्ती और हूटर भी लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नेटीजंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यह वीडियो प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे की बताई जा रही है, जहां से एसडीएम लिखी कार के बोनट पर बैठकर जन्मदिन का केक काटकर जश्न मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि शार्प रिपोर्टर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो जिले के मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड की बताई जा रही है. जिसमें युवक कार की बोनट पर पांच-पांच केक रखकर काट रहे हैं और गानों पर ठुमके लगा रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होते ही हड़कंप मच गया.
प्रशासन ने अफसरों के लिए प्राइवेट वाहनों को किराए पर हायर किया है, जिस पर पीले नंबर की प्लेट लगी होती है. अफसरों के कार से उतरते ही इन्हें चलाने वाले अपने निजी कामों में इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. एक ऐसा ही एसडीएम लिखी और हूटर के साथ-साथ लाल-नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर बर्थडे मनाते कुछ युवकों का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. मौदहा कस्बे के नेशनल इंटर कॉलेज में शूट की गई इस वीडियो लाल नीली बत्ती को आॅन कर हूटर बजाकर एक नहीं बल्कि पांच केक काटते हुए युवक दिख रहे हैं. केक काटने के बाद युवकों का ग्रुप गाड़ी के बोनट में बैठकर फोटो भी खिंचवाता है. वीडियो में युवक एक दूसरे हंसी मजाक भी कर रहे हैं और जिस युवक का जन्मदिन है, उसके चेहरे पर केक लगा हुआ भी देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को सिंह सिंह ठाकुरवीर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.