सिधारी के शाहगढ़ में लूट व चोरी की घटना करने वाले दो शातिर अपराधी हुए गिरफ्तार, लूट के जेवरात बरामद
1 min readआजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शाहगढ़ में हुए लूट व चोरी की घटना करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के करीब 1.5 लाख रुपये कीमत के जेवरात, तमंचा, कारतूस व 11 हजार रुपये नकदी बरामद किया। उक्त आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि मऊ जनपद के घोसी थाना क्षेत्र के पूनापार गांव निवासी इंद्रेश गोंड आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ स्थित अपने ननिहाल में रहते थे। तीन नवंबर को इंद्रेश गोंड ने शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि तीन नवंबर की रात तीन अज्ञात लोग पीछे से चैनल का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और उसकी नानी को मारने लगे। शोर सुनकर उसकी मामी जागकर बीच-बचाव करने गईं तो वे सब मिलकर उसे और उसकी मामी को डंडे से मारने पीटने लगे। जिससे काफी चोट आ गई। इसके बाद बक्सा तोड़कर उसमें रखे उसकी मामी के गहने व पांच बैग व दो अटैची उठा ले गए। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई थी।
सिधारी थाना प्रभारी को मंगलवार को जरिए मुखबीर सूचना मिली कि शाहगढ़ में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी इस समय माल के साथ कहीं बाहर जाने की फिराक में बैठौली पुल से कुछ पहले दाहिने तरफ रास्ते पर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने मौके पर जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी टेनी उर्फ सरताज आलम व खास बाजार निवासी शेरु उर्फ मो. महफूज गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी हुए जेवरात, दो कारतूस व तमंचा और 11 हजार रुपये बरामद किए। वहीं दो आरोपी जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बासूपार गांव निवासी शालिम व देवापार गांव निवासी नदीम फरार हो गए।