तीसरी आंख से होगी हर पल निगरानी: जेल में 30 कुख्यात बंदी,जेल प्रशासन ने खुफिया विभाग को भेजी सूची- जानिए क्यों
1 min read
गोरखपुर। जेल प्रशासन ने 30 कुख्यात बंदियों की सूची तैयार कर खुफिया विभाग को सौंपी है। जेल में मारपीट और उपद्रव जैसी घटना को रोकने के लिए ऐसे बंदियों का नाम सूची में डाला गया है, जो जेल में कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं।
अब इन 30 कुख्यात बंदियों को अलग-अलग बैरक में सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रखा गया है। साथ इनकी पल-पल की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। हाल ही में जेल में दो गुटों में वर्चस्व को लेकर आपस में तकरार हुई थी। बड़ा झगड़ा होता, स्थिति भांप कर जेल प्रशासन ने दोनों गुटों के बंदियों को अलग-अलग जिले की जेल में शिफ्ट कर दिया। इसके बाद जेल प्रशासन आगे भी शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए 30 कुख्यात बंदियों की सूची बनाना शुरू किया। इसमें मारपीट, उपद्रव के बाद बाहर से आए बदमाश, बड़ी गैंग से संबंधित बदमाश, किसी भी जिले के टॉप 10 और माफिया सूची में शामिल बदमाशों को इसमें रखा गया है। सूची में गोरखपुर के अलावा मेरठ, बरेली, सहारनपुर, आजमगढ़, देवरिया, महराजगंज समेत अन्य जगहों के बंदियों के नाम शामिल किए गए हैं। अलग होंगे इनके लिए नियम : जेल में बंद कुख्यात बदमाशों के लिए आम बंदियों से अलग नियम होंगे। इसके अनुसार सप्ताह में तीन दिन इनकी मुलाकात होगी। मुलाकात के समय स्थानीय खुफिया इकाई (एलआईयू) भी मौजूद रहेगी। जेल में स्थित पीसीओ से कुख्यात बंदियों की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई जाएगी। सत्यापन के बाद ही इनकी बातचीत या मुलाकात कराई जाएगी।
