छात्र नेता हत्याकांड: अब MLC ने भी की बड़ी मांग, कहा- ‘कुंडली निकाल करें कार्रवाई, फुल एनकाउंटर ही सही न्याय
1 min readदेवरिया। हौली बलिया गांव में मृतक छात्र नेता विशाल सिंह के पीड़ित परिवार से बुधवार को एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह मिले। उन्होंने परिवार को हर संभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
एमएलसी ने कहा कि हत्यारों ने इस घटना में क्रूरता की हद पार कर दी है। घटना से उनकी मानसिकता का अंदाजा लगाया जा सकता है। ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही से ही उनमें भय बनता है। घटना को लेकर डीआईजी से बात कर उन्होंने अन्य आरोपियों को पकड़ने की मांग की। कहा कि पुलिस ऐसे लोगों की कुंडली निकाल कर इनकी मदद करने वालों के खिलाफ भी केस करें। अपराधियों का पुलिस फुल एनकाउंटर करें। जिससे एक ठीक माहौल बने। इस दौरान विशाल के पिता विनीत सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। चार दिन पहले विशाल सिंह का शव घर के पास क्षति-विक्षत अवस्था में मिला था। परिजन लेकर गोरखपुर के एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां उपचार के दौरान विशाल की मौत हो गई थी। इसके बाद पिता ने विशाल की हत्या का केस गोरखपुर के तीन लड़कों और देवरिया के एक लड़के के नाम दर्ज करवाया था।
पुलिस ने सोमवार की देर रात मुख्य आरोपी का एनकाउंटर कर घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार कर लिया था। पैर में गोली लगी थी। विशाल की हत्या के बाद इस तरह किए जाने वाले एनकाउंटर की कार्रवाई का सभी विरोध कर रहे हैं।