एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं से पुलिस का झड़प, धक्का-मुक्की- हिरासत
1 min read
गोरखपुर। डीडीयू में एबीवीपी के कार्यक्रम को देखते हुए शिक्षण कार्य बाधित करने पर विश्वविद्यालय प्रदर्शन करने बृहस्पतिवार को पहुंच रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से पुलिस की झड़प हो गई। सीओ कैंट योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एनएसयूआई के कार्यकर्ता योगेश प्रताप सिंह और आलोक सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनको कैंट थाने उठा ले गई। विश्वविद्यालय के सामने एहतियातन पूरे दिन पुलिस बल तैनात रही। दरअसल, एबीवीपी की तरफ से विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसे लेकर एनएसयूआई की तरफ से विरोध जताया जा रहा है।
