15 वर्षों के भरोसे का कत्ल: पूर्व भाजपा सांसद के चौकीदार ने कर दिया कांड, फिल्मी सीन की तरह दे गया चकमा
1 min read
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में पूर्व सांसद संघमित्रा मौर्य के चौकीदार ने उनके मकान से छह लाख के जेवर चोरी कर उनके स्थान पर नकली आभूषण रख दिए। इसकी जानकारी पर उन्होंने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना वृंदावन योजना की है। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य के मुताबिक वह राजनीतिक गतिविधियों के कारण अक्सर बाहर रहती हैं। वृंदावन योजना स्थित मकान की रखवाली कैंट के निलमथा निवासी चौकीदार राजेंद्र करता था। 15 सालों से काम करने के कारण उस पर काफी विश्वास था। पहले मंजिल की चाबियां उसके पास रहती थीं। दूसरी मंजिल की चाबियां पूर्व सांसद के पास रहती थीं। कुछ दिनों से राजेंद्र डरा हुआ था। बुधवार को बेटी की शादी की बात कहकर छुट्टी ली और निकल गया।
बृहस्पतिवार शाम पूर्व सांसद को समारोह में जाना था। वह वृंदावन योजना स्थित आवास पर पहुंचीं। लॉकर से जेवर निकाले तो उनकी बनावट व रंग अलग था। सराफ से जांच कराई तो जेवर नकली निकले। यही नहीं, नीचे के कमरे का लॉक बदला हुआ था। आरोप है कि राजेंद्र ने चाबी बनाने वाले की मदद से कमरों व लॉकरों की नकली चाबियां बनवाईं। छह लाख के जेवर चुराकर नकली आभूषण रख दिए। इंस्पेक्टर रवि शंकर त्रिपाठी के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।
