शैक्षिक भ्रमण के लिए छात्रों का दल सठियाव चीनी मिल रवाना
1 min read
शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में होता है गुणात्मक ज्ञान और विकास : बीईओ नवनीत चौबे
जहानागंज आजमगढ़। शिक्षा क्षेत्र जहानागंज जूनियर हाई स्कूल जहानागंज से 65 बच्चों का शैक्षिक भ्रमण दल रविवार की सुबह खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खंड शिक्षा अधिकारी नवनीत चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय आविष्कार परीक्षा में जो बच्चे उत्तीर्ण हुए थे उन्हीं का शैक्षिक भ्रमण कराया जा रहा है इसमें यह बच्चे सर्वप्रथम साथियों सहित सठियांव स्थित चीनी मिल का भ्रमण करेंगे और सीखेंगे की चीनी कैसे बनती है इसके बाद भंवरनाथ शिव मंदिर पर जाएंगे वहीं से चंद्रमा ऋषि आश्रम पर जाकर दर्शन पूजन करेंगे इनके साथ एआरपी वरुण कुमार सिंह ,विपिन श्रीवास्तव, एजाज रशीद ,जयशंकर जी, सहित अभिभावक और शिक्षक भी उपस्थित थे बच्चों के लिए नाश्ता भोजन की व्यवस्था है तथा बच्चों को एक टोपी और टी-शर्ट दिया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में उत्साह के साथ मनोबल बढ़ता है जिससे बच्चे और जिज्ञासा से हर चीज सीखते हैं। तथा शैक्षिक भ्रमण से छात्रों में होता है गुणात्मक ज्ञान और विकास इस लिए समय समय पर छात्रों को भ्रमण कराया जाता है इस मौके परवेश, कार्तिकेय पांडे ,शशिवाला, रीना त्यागी,देवलाश, आदि लोग मौजूद रहे।