उत्साहित दूल्हे ने ऐन मौके पर कर दी ऐसी हरकत, उठा ले गई पुलिस; आफत ने घरवालों को मुश्किल में डाला
1 min read
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कैंटीन संचालक ने अपने निकाह के दिन बरात निकलने से पहले पिता के लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायरिंग की। किसी ने इसका वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो रविवार को यह वायरल हो गया। इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने सोमवार को कैंटीन संचालक अराफात कुरैशी को गिरफ्तार कर रिवॉल्वर बरामद किया है।
इंस्पेक्टर श्रीकांत राय ने बताया कि ठाकुरगंज के समनान गार्डन निवासी अराफात कुरैशी का 17 अक्टूबर को निकाह था। घर से बरात निकलने की तैयारी चल रही थी। सेहरा बांधने से पहले अराफात ने पिता मो. इरफान के लाइसेंसी रिवॉल्वर से दो राउंड हवाई फायर किए।
किसी ने इसका वीडियो बना लिया। रविवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने कार्रवाई की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इरफान का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी दफ्तर भेज जा रही है।
