संभल हिंसा: बवाल को लेकर कर दी आपत्तिजनक पोस्ट… फिर से मच गया हड़कंप, नाबालिग को तुरंत हिरासत में लिया
1 min read
संभल। संभल बवाल के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। संभल के कैला देवी क्षेत्र के गांव में रहने वाले 15 वर्षीय किशोर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दी थी। यह पोस्ट उसने संभल में हुए बवाल को लेकर की थी। सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही पुलिस की साइबर सेल टीम तक पोस्ट पहुंच गई।
इस मामले में कैला देवी थाने में केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने मंगलवार रात नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई करते हुए जमानत पर छोड़ दिया गया। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों को समझाएं कि वह आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न करें।
संभल हिंसा में शामिल 100 से ज्यादा उपद्रवियों को चिह्नित कर पुलिस ने पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी कर दिए हैं। एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिह्नित किए गए आरोपियों के पोस्टर शहर के चौराहों पर भी लगाए जाएंगे। उपद्रवियों से ही हिंसा में हुए नुकसान की वसूली भी की जाएगी। बुधवार को भी पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया।
पुलिस ने रविवार को संभल की जामा मस्जिद के बाहर, नखासा और हिंदूपुरा खेड़ा क्षेत्र में उपद्रव करने वाले 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। ड्रोन कैमरों, पुलिस द्वारा बनाए गए वीडियो, मीडिया के जरिये मिली तस्वीरों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने इन आरोपियों को चिह्नित किया है। एसपी ने कहा कि किसी भी निर्दोष को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन जो लोग उपद्रव में शामिल रहे हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
एसपी ने लोगों से उपद्रवियों की सूचना देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उन्हें इनाम भी दिया जाएगा। प्रशासन का मानना है कि पोस्टर जारी होने के बाद उपद्रवियों को पकड़ने में आसानी होगी। चिह्नित किए गए उपद्रवियों की तलाश में पुलिस ने शहर से गांवों तक ताबड़तोड़ दबिश दी। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उपद्रवियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
शहर में तनावपूर्ण शांति के बीच एडीजी रमित शर्मा, डीआईजी मुनिराज जी और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने फोर्स के साथ हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर दुकानदारों से व्यापार करने की अपील की। रविवार से बंद संभल तहसील क्षेत्र की इंटरनेट सेवाएं बुधवार को भी बहाल नहीं हो सकीं।
