आजमगढ़ : फिर धरने पर बैठी निर्मला, कहा प्रशासन ने दिया आश्वासन पर नहीं हुई कार्रवाई
1 min read
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील के मुइया मकदूमपुर गांव निवासिनी निर्मला देवी एक बार फिर से गुरुवार से धरने पर मेहता पार्क में बैठ गई हैं। उनके द्वारा इस दौरान प्रशासन पर आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। परिवार के साथ धरने पर बैठी निर्मला ने बताया कि गांव में एक व्यक्ति द्वारा जबरदस्ती उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। 11 नवंबर को जब वह धरने पर बैठी थी तो प्रशासन ने उसकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन देकर उसे धरने से उठा दिया। लेकिन, आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब उक्त व्यक्ति द्वारा उसकी जमीन में और आगे बढ़कर पत्थर गाड़ दिया गया है। थाने और तहसील पर उसकी सुनवाई नहीं हो रही है। उसका पूरा परिवार भागा-भागा फिर रहा है। इसके कारण उसे दोबारा धरने पर बैठना पड़ा। अब जब तक उसकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह लोग धरने से नहीं उठेंगे।
