चौकी इंचार्ज ठेकमा सौरभ त्रिपाठी पर पीड़ित पक्ष ने रिश्वत न देने पर जेल भेजने का लगाया आरोप
1 min readठेकमा। युपी पुलिस आजकल एक न विवादित कारणों से हर रोज सुर्खियों में छाई हुई है, ताज़ा प्रकरण जिला आज़मगढ़ के अंतर्गत आने वाले थाना बरदह के चौकी इंचार्ज ठेकमा के सौरभ त्रिपाठी पर गाँव महुवारी महुवारी निवासी अच्छेलाल के द्वारा रिश्वत मांगने का संगीन आरोप लगाया गया है, इतना ही नहीं पीड़ित अच्छेलाल ने इस बाबत डीआईजी आज़मगढ़ को भी चौकी इंचार्ज के खिलाफ शिकायत की है!दरअसल मामला इस प्रकार है कि बीते गाँव मोहम्मद पुर फेटी निवासी ज्योति काल्पनिक नाम की लड़की पुलिस चौकी रानी की सराय में बदहवास अवस्था में मिली थी। दूसरे दिन चौकी ठेकमा लड़की के परिवार वालों ने अज्ञात चार लड़को के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी।पुलिस ने महुवारी गाँव के तीन लड़को को इस संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया था,जिसमें अच्छेलाल का पुत्र नीरज सहित तीन लडके धर्मेंद्र और बिपिन को बुलाया था, जिसके बाद पीड़ित अच्छेलाल ने आरोप लगाया की दो लड़को धर्मेंद्र और बिपिन को छः हज़ार रिश्वत लेकर छोड़ दिया गया बाकी नीरज के पिता से पचास हज़ार की मांग की जिसकी मांग नहीं पूरी नहीं मानने पर आरोपी नीरज को चालान कर दिया गया। इस बारें में पीड़ित अच्छेलाल ने डीआईजी आज़मगढ़ को चौकी इंचार्ज के खिलाफ रिश्वत माँगने का आरोप लगाया गया था, जिसकी जाँच चल रही है।
