धूमधाम से मनाई गई बाबू बागेश्वर यादव की जयंती
1 min read
जहानागंज आजमगढ़। क्षेत्र के बबुरा में स्थित आदर्श किसान उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को स्वर्गीय बाबू बागेश्वर यादव की 112 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री विधायक दुर्गा प्रसाद यादव तथा मुबारकपुर विधानसभा के विधायक अखिलेश यादव ने स्वर्गीय बागेश्वर यादव जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रृद्धांजलि देते कार्यक्रम को प्रारंभ किया उपस्थित लोगों को पूर्व मंत्री विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय रामनरेश यादव जी पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रजीत यादव की राजनीतिक गुरु रहे इस जयंती पर हमें एक जूटता का संकल्प लेना चाहिए
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी मुबारकपुर के विधायक अखिलेश यादव ने कहा कि बाबू बागेश्वर यादव पिछड़े दलितों के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे तथा समाज में शिक्षा की पहल जगाई
कार्यक्रम के आयोजक प्रमेन्द्र यादव धनेश्वर सुपौत्र स्वर्गीय बागेश्वर यादव ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया तथा कहा कि बाबूजी ने उस समय संघर्ष कर आवाज को जोड़ने का काम किया था जब समाज अंग्रेजी हुकूमत से ज्यादा प्रोग्राम की जर्जरता से शोषित तथा एक जुटता अपील के साथ वर्तमान राजनीतिक सुधार पर जोर दिया
स्वर्गी बाबू बागेश्वर यादव के चित्र श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करने वालों में पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव पूर्व प्रधान कालिका यादव,गिरीश चंद्र यादव महा प्रधान राधेश्याम भारती राम प्रवेश यादव विधानसभा अध्यक्ष सोमनाथ यादव आदि लोगों ने श्रद्धांजलि दी