आजमगढ़ में बोले मंत्री ओमप्रकाश राजभर, दस वर्ष बाद होगी सुभासपा की सरकार
1 min read
आजमगढ़। विकासखंड अहरौला के चार ग्रामसभा अभयपुर, मेहियापार, सारैन, सीरपट्टी में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने चौपाल लगा कर योजनाओं व अधिकारियों के लिए जागरूक किया। खास बात रही सभी चौपाल राजभर बाहुल बस्तियों में लगाए गए थे। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हम सभी लोगों को जगाने और जागरूक करने आए हैं। सभी शोषित वंचित निराश्रित समाज जाग जाए। क्योंकि 10 साल बाद सुभासपा की सरकार होगी। उन्होंने कहा कि एक देश एक, एक चुनाव व समान शिक्षा नीति की मांग करते हैं। जब देश में एक चुनाव करने की चर्चा की जा सकती है तो एक शिक्षा नीति को भी लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आठ दिसंबर को कौड़िया में होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी। कहा कि अब कांग्रेस के पास न तो जनाधार है ना ही वोट है। बसपा का पता ही नहीं है। सपा का भी सूपड़ा साफ हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर पंचायती राज की योजनाओं में कोई गड़बड़ी करेगा तो उसे बक्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर भागीदारी पार्टी के संगठनमंत्री हरिबदन प्रजापति, राजकुमार राजभर, श्याम राजभर, कुलदीप राजभर, पंचायती राज अधिकारी कुंवर यादव सिंह, एडीओ पंचायत अमरजीत सिंह, प्रतीक सिंह आदि रहे।
