कबाड़ की दुकान से पाइप खरीद बनाने थे कट्टा, फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार; सामान और औजार बरामद
1 min read
आजमगढ़। आजमगढ़ के सिधारी थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने मौके से जहां पांच शातिर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। वहीं मौके से काफी मात्रा में हथियार बनाने के सामान और औजार बरामद हुए हैं। एसपी हेमराज मीना ले बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली स्थित मूनी बाबा की कुटिया के पास बीती रात छापा मारकर पांच अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से एक चोरी की लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक, 5 पूर्ण निर्मित अवैध तमंचे, 68 जिंदा और 69 खोखा कारतूस, 30 कारतूस 315 बोर, 16 जिंदा कारतूस 32 बोर के साथ कई तरह से कारतूस और खोंखे बरामद किए। मौके से पुलिस ने 8 नाल (12 बोर), 9 रिपीट पिन, 13 खटका स्प्रिंग और 2 खटका भी बरामद किया। अवैध असलहों को तैयार करने के लिए मौके पर लगाई गई इलेक्ट्रिक कटर, लोहे की भट्टी, आरी ब्लेड, घिसाई पत्थर, हथौड़े, छेनी, रिंच, पेंचकस और अन्य उपकरण के अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई। एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह कबाड़ की दुकान से लोहे की पाइप और अन्य सामान खरीदते थे। असलहे और कारतूस तैयार करने के लिए अन्य सामान रामधारी राजभर (वर्तमान में गाजीपुर जेल में) और मुंशी राम से प्राप्त करते थे। सुनसान स्थान पर अवैध हथियारों का निर्माण कर उन्हें आजमगढ़, गाजीपुर और अन्य जिलों में अच्छे दामों पर बेचते थे। इनके द्वारा तैयार माल की बिक्री मोटर साइकिल से की जाती थी।
