इस लालची को कोई न दे बेटी: शादी के बीच दूल्हे ने की कार की मांग, न मिली तो स्टेज से भागा, पिता दे चुके 18 लाख
1 min read
वाराणसी। शादी के मंडप में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर दूल्हा व उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने मंडुवाडीह पुलिस से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर निवासी अजय कुमार जायसवाल ने अपनी पुत्री मानसी जायसवाल का विवाह मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के विशाल जायसवाल पुत्र सुरेंद्र जायसवाल निवासी चितईपुर से तय किया था। चार दिसंबर को कंचनपुर स्थित एक लॉन में शादी समारोह के दौरान वर पक्ष की ओर से दहेज में कार की मांग की गई।
अजय जायसवाल के अनुसार विवाह से पहले ही उन्होंने वर पक्ष को दहेज की मांग को पूरा करते हुए 18 लाख रुपये नकदी और ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिये दे दिया था। लेकिन विवाह समारोह के समय दूल्हे विशाल जायसवाल, ननद खुशबू, सास पूनम और नेहा ने दहेज में कार की मांग करते हुए दबाव बनाया। जब उन्होंने इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो दूल्हा और उसका परिवार नाराज होकर स्टेज छोड़कर चले गए। लड़की के पिता ने जब दहेज के लिए दिए गए रुपये और सामान वापस मांगा, तो वर पक्ष ने देने से साफ इनकार कर दिया। इस पर अजय जायसवाल ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया, लेकिन वर पक्ष शादी के लिए तैयार नहीं हुआ।
अजय जायसवाल ने मंडुवाडीह थाने में तहरीर देकर उचित कार्रवाई की मांग की। तहरीर में उन्होंने दहेज उत्पीड़न और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
