मिलावटी देशी शराब बनाकर बेचने मामले में सपा विधायक रमाकान्त यादव सहित चार पर लगा गैंगस्टर
1 min readआजमगढ़। समाजवादी पार्टी के फूलपुर पवई से विधायक व पूर्व सांसद रमाकान्त यादव सहित चार को लाइसेंसधारी देशी शराब की दुकान पर मिलावटी देशी शराब बनाकर बेचने, जिसके सेवन से सात लोगों की मृत्यु तथा कई बीमार हो गए थें। इस मामले में पूर्व में गैंगलीडर रंगेश यादव सहित बारह के विरूद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी। मंगलवार को पूर्व सांसद यादव व विधायक रमाकान्त यादव सहित नसीम नेता उर्फ नसीम खान पुत्र मोहिद खान निवासी रूपईपुर, रवि कुमार उर्फ राजकुमार पुत्र केश कुमार निवासी काशीपुरा थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी, जोयंता कुमार मित्र पुत्र डॉ नील मोनी निवासी बारानगर उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत समाहित किया गया।