निहारिका वेंचर्स की 2.73 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त, ईडी ने आरोपियों के पांच फ्लैट किए सील किए
1 min readनोएडा। प्रवर्तन निदेशालय ने मेसर्स निहारिका वेंचर्स एंड डेवलपर्स की 2.73 करोड़ रुपये कीमत की अचल संपत्ति जब्त कर लिया है। इनमें प्रयागराज में पांच फ्लैट हैं, जो आरोपियों ने दूसरे के नाम पर खरीदे थे। ये फ्लैट ओम प्रकाश द्विवेदी, अभिषेक द्विवेदी, निहारिका द्विवेदी और राधा रानी के नाम पर खरीदी गई थी। बता दें कि ईडी ने यूपी पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में आरोपियों के खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। जांच में पता चला कि आरोपियों ने निहारिका वेंचर्स के माध्यम से सस्ती आवासीय भूमि उपलब्ध कराने के बहाने निवेशकों को धोखा दिया।उन्होंने प्रयागराज, लखनऊ और नोएडा में सुनिश्चित मासिक रिटर्न और किफायती आवासीय भूखंडों का वादा करके लुभाया और निवेशकों से जुटाई रकम का दुरुपयोग व्यक्तिगत लाभ के लिए किया। उन्होंने निजी संपत्तियां खरीदीं। निवेशकों को जो चेक जारी किए, वो बाउंस हो गए। ईडी द्वारा इस मामले की जांच जारी है।