महिला कर्मचारी को अकेले कमरे में बुलाते थे उपनिदेशक
1 min readबात नहीं मानी तो कर दिया ट्रांसफर, मुकदमा दर्ज
ललितपुर। यूपी में उपनिदेशक कृषि पर एक महिला सहकर्मी ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। दफ्तर के चैंबर में ही अश्लील हरकतें करने के साथ ही घर पर अकेले बुलाया। महिला कर्मचारी नहीं गई तो उसका ट्रांसफर कर दिया गया। महिला कर्मचारी ने उपनिदेशक पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। अश्लील हरकत करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। मामला ललितपुर का है।
उपकृषि निदेशक कार्यालय स्थित उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय में तैनात महिला कर्मचारी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि कई सालों से महरौनी कार्यालय में तैनात थीं। 15 जून 2022 को उन्हें उपकृषि निदेशक ललितपुर कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया।
यहां काम करते हुए एक दिन उपकृषि निदेशक वसंत कुमार दुबे ने उन्हें अपने चैम्बर में बुला अश्लील हरकतें करने लगे। शाम को अपने आवास पर आने के लिए कहा। उसके मना करने पर नौकरी से बाहर करने की धमकी दी। उन्होंने इसकी शिकायत विभाग के आलाअफसर से की तो उपनिदेशक का पारा चढ़ गया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। शिकायत से खफा उपकृषि निदेशक ने 30 दिसंबर 2023 को उनका तबादला तालबेहट कर दिया।
उसने अफसरों को बताया कि बड़े भाई की हादसे में मौत हो गई और उसके पिता ने भी सदमे से दम तोड़ दिया। बावजूद इसके उसकी एक नहीं सुनी गई और वेतन रोकने के साथ ही ललितपुर का आवास खाली कराने को आदेश दे दिया गया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी सदर अवध नारायण राय ने बताया कि उपनिदेशक कृषि वसंत कुमार पर उत्पीड़न, छेड़छाड़ और भेदभाव के आरोप विभागीय महिलाकर्मी ने लगाए हैं।
संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी तालबेहट अजय कुमार को सौंपी गई है। वहीं, उपकृषि निदेशक का कहना है कि उन पर लगे सभी आरोप निराधार हैं। जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच कमेटी के सामने वह अपना पक्ष भी रख चुके हैं।