पुलिस अधिकारी के दफ्तर में शराब पार्टी का फोटो वायरल, दरोगा निलंबित
1 min readविभागीय जांच का आदेश दिया गया
लखनऊ। महानगर स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के अंदर दरोगा अमित कुमार श्रीवास्तव का शराब पार्टी का एक फोटो वायरल हुआ। डीसीपी मुख्यालय ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
एसीपी ऑफिस अभिनव को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फोटो महानगर स्थित पुलिस मुख्यालय के कमरा नंबर-57 का है। इसमें वहां तैनात दरोगा (लिपिक) अमित कुमार की टेबल पर शराब की बोतल और गिलास रखा हुआ है। फोटो काफी साला पुराना बताया जा रहा है। फोटो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते 16 जनवरी को डीसीपी मुख्यालय अनिल यादव ने दरोगा को निलंबित कर दिया। विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।