आजमगढ़ : पोस्टर लांचिंग/विमोचन समारोह आज 3.30 बजे
1 min read
जनादेश टुडे संवादी उत्सव का 22-23 फरवरी को होगा आयोजन
आजमगढ़। जनादेश टुडे संवादी उत्सव 22-23 फरवरी 2025 के दो दिवसीय राष्टÑीय संवादी उत्सव के उपलक्ष्य पर पोस्ट लांचिंग/विमोचन समारोह कार्यक्रम का आयोजन श्री सांई होटल सभागार आजमगढ़ में आज 31 जनवरी को समय समय 3:30 बजे सांय किया जायेगा। सौरभ उपाध्याय, अरविंद सिंह व आयोजन समिति द्वारा इस कार्यक्रम में मीडिया बन्धुओं को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है।
