आजमगढ़ : रोडवेज बस से बाइक की जोरदार टक्कर, पुत्र की मौत
1 min readपिता अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी की जंग
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के बाइपास बंधे पर मंगलवार को रोडवेज बस से बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा लेकिन, रास्ते में ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पवई थाना क्षेत्र के सुलेमानपुर गांव निवासी रामकरन (63) और उनके पुत्र पीयूष (35) बाइक से मुख्यालय स्थित डाकखाने पर आए थे। सुबह लगभग 10.30 बजे यहां से वापस लौटते समय बाइपास बंधे पर विनायक अस्पताल के सामने उनकी बाइक रोडवेज बस से टकरा गई। घटना में पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी शशिमौलि पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में पीयूष की मौत हो गई।
पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल रामकरन का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक पीयूष दो पुत्री और एक पुत्र का पिता था। वह घर पर रहकर खेती का काम करता था। वहीं रामकरन रेलवे के डाकखाने से सेवानिवृत्त हैं। घटना की जानकारी जैसे घर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। काफी संख्या में गांव के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।