आजमगढ़ : अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन
1 min read
सरकार विरोधी नारे लगा दी आंदोलन की चेतावनी
आजमगढ़। किसानों सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने सोमवार को शाहपुर बाजार में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे लगाए। चेताया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन वृहद करेंगे।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे प्रदेश अध्यक्ष इम्तियाज बेेग ने कहा कि सरकार सबकुछ उद्योगपतियों के हाथों बेच देना चाहती है। किसानों के मुद्दे पर सरकार मौन हो जाती है। नहरों में पानी नहीं है। बिजली विभाग दंबगई से मनमाने ढंग से कमजोर तपके से बिजली बिल वसूल रही है।
थाना, ब्लॉक, तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिलाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ ने कहा कि चार सूत्री मांगों को लेकर 14 फरवरी को विद्युत सबस्टेशन रेड़हा के पास प्रदर्शन किया जाएगा और प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। उन्होंने अहरौला-कप्तानगंज मार्ग को अविलंब ठीक कराने की मांग की। प्रदर्शन में सभाजीत, रामकेवल, जवाहर यादव, अश्वनी कुमार, गुड्डू, बबलू, रामप्रसाद, राजेंद्र, अंगद चौबे, राजाराम, नासिर, नंदलाल, गजराज, सुबास, आदि शामिल थे।