आजमगढ़ : साइकिल सवार को बाइक ने मारी टक्कर, मची अफरा तफरी, अस्पताल ले जाया गया, मौत
1 min read
आजमगढ़। हाफिजपुर पावर हाउस के पास शुक्रवार की रात तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवार ने साइकिल वाले को टक्कर मार दिया। इस घटना से गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर गांव निवासी चंद्रबली मौर्या (29) पुत्र स्व मोतीलाल शुक्रवार की रात बंशीबाजार तिलक कार्यक्रम में गया था। रात दस बजे वहां से वह लौट रहा था अभी वह हाफिजपुर पावर हाउस के पास पहुंचा था कि पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने साइकिल सवार युवक को धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया।
उधर से गुजर रहे कुछ राहगीरों ने युवक को सड़क पर घायलावस्था में पड़ा देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया और घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मौके पर पहुंचे परिजनों में युवक के शव को देख कोहराम मच गया। मृतक चार भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। परिवार का खर्च चलाने के वह अलमारी बनाने का काम करता था।