आजमगढ़ में तीन श्रद्धालुओं की हुई माैत
1 min read
महाकुंभ में स्नान कर लाैट रहे थे नेपाल, डिवाइडर से टकराई कार; सात अन्य घायल
आजमगढ़। आजमगढ़ के रानी की सराय थाना क्षेत्र के आजमगढ़-वाराणसी राजमार्ग पर महाकुंभ से वापस आ रहे नेपाल देश के श्रद्धालुओं की एक कार सोमवार की सुबह डिवाइडर में टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह सभी नेपाल देश के रूपम देही जिले के देवदार नगर पालिका के निवासी थे। बीते 15 फरवरी को नेपाल से पांच कार में सवार होकर 35 लोग एक साथ प्रयागराज में स्नान करने गए थे। स्नान करके सोमवार को लाैट रहे थे। लौटते समय जब नींद लगने लगी तो इन लोगों ने एक जगह रुक कर चाय पी और इसके बाद आगे के सफर पर निकले।
अभी कुछ दूर ही पहुंचे थे कि यह हादसा हो गया। मृतकों में दीपा (35), दीपा के पति गणेश (45) और गंगा (40) शामिल हैं। वहीं, घायलों में ड्राइवर ऋतिक दुबे (21), कोपिला देवकला देवी (35), अविशंकर (25), शुभम पोखराल (22) व अन्य शामिल हैं। सभी घायलों को गोरखपुर चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, सफर के दाैरान चालक को झपकी आ गई थी। इससे दो कारें आपस में लड़कर डिवाइडर से टकरा गईं थीं।