आजमगढ़ : ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
1 min read
बिना कार्य कराए ब्लॉक के अधिकारियों से मिलकर सरकारी धन का भुगतान कराने का आरोप लगाया
आजमगढ़। जनपद के खालिसपुर स्थित आंबेडकर पार्क में रविवार को ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रधान और सेक्रेटरी पर बिना कार्य कराए ब्लॉक के अधिकारियों से मिलकर सरकारी धन का भुगतान कराने का आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बन रहे अमृत सरोवर का काम आज तक पूरा नहीं हुआ, लेकिन भुगतान हो गया। नालियों पर ढक्कन नहीं लगा जिससे बच्चों, पशुओं के लिए नाली जान लेवा बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि समतलीकरण के नाम पर बजट ले लिया गया। इसके अलावा गांव में कई जगहों पर बिना काम कराए लाखों रुपये का भुगतान कराया गया है। ग्रामीणों ने मजदूरों के काम को जेसीबी से कराने का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में हो रही अनियमितता को कई बार शिकायत की गई, लेकिन ब्लॉक के अधिकारी प्रधान के पक्ष में ही रिपोर्ट लगा दे रहे हैं। ग्रामीण ने गांव में हुए सभी विकास कार्यों की जांच कर कार्रवाई की जाय। इस मौके पर कपिल, सुबेदार, सौदागर, रामसागर, अक्षवर,विक्की सिंह, शेर बहादुर, आकाश,पुष्पा, सरोज, प्रदीप आदि मौजूद थे।