Latest News

The News Complete in Website

यूपी: अप्रैल से पहले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर दौड़ेंगे वाहन, 99 फीसदी काम पूरा; इन जिलों को होगा फायदा

1 min read

लखनऊ। सरकार का महत्वाकांक्षी गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे तैयार है। महाकुंभ के समापन के साथ ही इसे 100 फीसदी पूरा कर दिया जाएगा। अभी तक 99 फीसदी से ज्यादा काम हो चुका है। बचे हुए काम जल्द से जल्द पूरे करने निर्देश मुख्य सचिव ने दिए हैं। इस एक्सप्रेस से लखनऊ-गोरखपुर का सफर साढ़े तीन घंटे का रह जाएगा। 91.35 किलोमीटर लंबा ये एक्सप्रेस वे चार लेन का है। इसकी लागत करीब 5876 करोड़ रुपये आई है। इस एक्सप्रेस वे के शुरू होने के बाद गोरखपुर, संत कबीर नगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही इन जिलों के लोगों को लखनऊ तक की सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी और औद्योगिक, कृषि, पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा। गोरखपुर से लखनऊ जाना और भी आसान हो जाएगा।

ये एक्सप्रेस वे जैतपुर (गोरखपुर) से शुरू हो रहा है और आजमगढ़ स्थित सालारपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से मिलेगा। जनवरी के पहले सप्ताह में ही इसके लोकार्पण की तैयारी थी, लेकिन बेलघाट के पास सरयू नदी की धारा से एप्रोच कट जाने से तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा। भविष्य के लिए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बेलघाट के पास सरयू नदी की तेज धारा से एप्रोच सुरक्षित करने के लिए सेतु निगम ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा लगभग तैयार कर दिया है।

इसके लिए नदी में शीट पाइल की दीवार लगाई गई है। इसके बाद टेक्सटाइल ट्यूब लगाई जा रही है और फिर नदी की धारा को मोड़कर मुख्य धारा से जोड़ने के लिए ड्रेजर का चैनल बनाया गया है। एप्रोच सुरक्षित करने के लिए इस पर करीब 200 करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च किए गए हैं।

अन्य एक्सप्रेस वे की तरह गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर भी दो स्थान पर यूटिलिटी सेंटर बनाए जा रहे हैं। करीब 30 एकड़ में प्रस्तावित इस सेंटर पर पेट्रोल पंप, सीएनजी पंप, होटल व रेस्त्रां के अलावा वाहनों की मरम्मत की व्यवस्था भी होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *