आजमगढ़ : एमएलसी राम सूरत ने उठाया बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का मुद्दा, क्षेत्र के जनता को जगी उम्मीद
1 min read
आजमगढ़। विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर ने बुधवार को सदन में माहुल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाओं के चौपट होने का मुद्दा सदन में उठाया। एमएलसी रामसूरत राजभर ने कहा कि नगर पंचायत माहुल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्षेत्र के लगभग 100 गांव के ग्रामीण इलाज करने के लिए आते हैं ,विगत एक वर्ष से अस्पताल पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति न होने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है ,इसके कारण लोग अस्पताल में बगैर इलाज के वापस चले जा रहे हैं।
उन्होंने सदन में प्रमुख सचिव विधान परिषद से मांग किया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्काल चिकित्सक की तैनाती की जाए, साथ ही साथ बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित मशीन उपलब्ध कराई जाए। उक्त आशा की जानकारी मंडलीय प्रतिनिधि सौरभ उपाध्याय ने दी।
सौरभ उपाध्याय ने कहा कि विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर जी लगातार आजमगढ़ को विकास के पथ पर ले जाने के लिए अग्रसर है।
आम जनमानस की जरूरत स्वास्थ्य और शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सदन में लगातार मुद्दा को रखकर आम जनमानस के हित में सुविधा मुहैया कराने का काम कर रहे हैं।
