Latest News

The News Complete in Website

थाने से महज कुछ दूरी स्थित भाजपा नेता के घर पर बमबाजी

1 min read

बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, जांच में जुटी पुलिस 

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में बीजेपी नेता के घर पर बमबाजी की गई। सराय‌इनायत थाने से महज कुछ दूरी पर सरपतीपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के गंगापार जिला मीडिया प्रभारी के घर पर बम फेंक कर सनसनी फैला दी। हालांकि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बम फटने की आवाज सुनकर परिजन जब तक बाहर निकलते हमलावर फरार हो गए। जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। जांच पड़ताल में लगी पुलिस ने बाइक सवार बदमाशों की तलाश में लग गई है।

जीटी रोड के बगल हबूसा मोड़ के करीब विजय बिंद उर्फ छोटू पुत्र अमर बहादुर बिंद परिजनों के साथ बुधवार रात 9:45 बजे घर के बाहर टीन शेड के बरामदे में बैठे थे तभी एक बाइक से आए दो युवकों ने बमबाजी कर दी। विजय बिंद ने बताया कि हमलावरों ने दो बम फेंके है। एक बम घर की दीवार से टकराया है और दूसरा बम उसकी ब्रेजा कार में लगा है। बम से कार का पिछला शीशा टूट गया है। हमलावर हनुमानगंज की ओर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में लग गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बदमाशों की जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होंगे। बीजेपी नेता ने किसी से कोई विवाद से इनकार किया है।

प्रयागराज में अंडर ट्रेनी आईपीएस विश्वजीत शौर्ययान ने बीजेपी नेता के घर पर बम फेंकने की घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी होगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *