Latest News

The News Complete in Website

भीषण गर्मी में डीएम बने किसान, उठाई हंसिया और शुरू कर दी गेहूं की कटाई, लोग बोले-अफसर हो तो ऐसा

1 min read

संभल। भीषण गर्मी में लोग छांव की तलाश करते हैं लेकिन संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खेत में उतरकर कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने क्रॉप कटिंग योजना के तहत गांव खजरा खाकम में एक खेत में पहुंचकर खुद हंसिया चलाकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी। डीएम को पसीना बहाते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने उनके इस अंदाज की खूब तारीफ की। इसका वीडियो वायरल हो गया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार, लेखपाल आकाश वार्ष्णेय और सचिन मित्तल के साथ खजरा खाकम गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसान रामपाल के खेत में पहुंचकर फसल की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने किसान से गेहूं की लागत, मेहनत और मुनाफे से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी खुद खेत में उतरे और हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी। उन्होंने न केवल फसल को देखा बल्कि कटाई के बाद उसका वजन भी कराया। क्रॉप कटिंग के मानकों के अनुसार 43.3 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में गेहूं काटा गया, जिससे 23.300 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई।
डीएम ने बताया कि फसल उत्पादकता का यह सर्वे क्रॉप कटिंग योजना के तहत किया जाता है। इसमें जिले के कुछ खेतों को रेंडम तरीके से चयनित किया जाता है और निर्धारित आकार के खेत में फसल काटकर उसकी उपज का आकलन किया जाता है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है, ताकि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सही लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में उत्पादकता कम पाई जाती है तो बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना चाहिए। डीएम की यह मेहनत और व्यवहारिकता देख गांव के लोग काफी प्रभावित हुए। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।
एक तरफ जहां डीएम खेतों में हंसिया चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई का होली पर डांस करते हुए वीडियो भी जमकर वायरल रहा। रंगों के इस त्योहार में एसपी ने फिल्म एनिमल के मशहूर गाने पर जबरदस्त डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। वीडियो में एसपी केके बिश्नोई सिर पर गिलास रखकर जब शानदार डांस स्टेप्स करते नजर आए तो वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे। उनका यह अनोखा अंदाज देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी खुद को रोक नहीं पाए और वे भी रंगों में सराबोर होकर नाचने लगे। होली के इस खास जश्न में एसपी का यह अंदाज न सिर्फ पुलिस महकमे के तनाव को कुछ पल के लिए दूर करता दिखा, बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी छा गया। विद्यालय के अध्यापक विद्यार्थियों की मेरी त्रुटि मेरी सीख की कॉपी तैयार कराएं। यह बात डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गांव खजरा खाकम के परिषदीय विद्यालय में पहुंचकर कही। उन्होंने विद्यार्थियों को सरल शब्दों में पर्यायवाची शब्दों को भी समझाया। कक्षा पांच के विद्यार्थियों की कॉपी भी चेक की। डीएम ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि विद्यालय की पैमाइश कराकर एस्टीमेट तैयार कराते हुए सात फीट ऊंची चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। डीएम ने ग्राम प्रधान को मनरेगा से विद्यालय तक के मार्ग को बनाने के निर्देश दिए। एक्सईएन विद्युत से विद्यालय की बिजली व्यवस्था चौबंद करने को कहा। उन्होंने यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक एकाउंट बनाकर विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों को अपलोड करने तथा नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर डीआईओ बृजेश कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह व बीईओ एमएल पटेल आदि मौजूद रहे।

0Shares

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *