Latest News

The News Complete in Website

आग की लपटें और हर तरफ धुआं-धुआं

1 min read

अंदर फंसे पत्नी और दो बच्चों को बचाने की कोशिश की…लेकिन तब तक देर हो गई
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैर्या कस्बे के अंजहिया बाजार में रविवार की भोर में मकान की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। कमरे में सो रही रहा परिवार आग की चपेट में आ गया। दूसरी मंजिल पर रह रहे लोगों को जब आग लगने का आभास हुआ तो वे शोर मचाते हुए ऊपर पहुंचे। पत्नी और दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी जबकि, पति को मूर्च्छित अवस्था में किसी तरह बाहर निकाला गया। आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
घनी आबाद वाले क्षेत्र अंजहिया बाजार निवासी विनोद कुमार केसरवानी पांच भाई हैं। सभी का परिवार तीन मंजिला मकान में रहता है। मकान के निचले हिस्से में सौंदर्य प्रसाधन की दुकान है। विनोद के भाई सुनील का परिवार तीसरी मंजिल पर रहता था। रोजाना की तरह शनिवार की रात सुनील, पत्नी पूजा केसरवानी (32), बेटी सौरभी (4) और चार माह के बेटे के साथ कमरे में सो गए। भोर में करीब साढ़े तीन बजे दूसरी मंजिल पर रहने वाले सुनील के भाई विजय नाथ को ऊपरी मंजिल पर आग लगने का आभास हुआ। विजय नाथ भागकर सीढ़ियों की तरफ पहुंचे तो आग देख शोर मचाने लगे। उन्होंने सुनील को लगातार आवाज दी। सुनील ने जैसे ही खिड़की खोली आग की लपटें देख सदमे में आ गए। वह बच्चों और पत्नी को बचाने के लिए आगे बढ़े तो धुएं के चलते बदहवास होकर गिर पड़े। पूरे मकान में चीख-पुकार मच गई। परिवार के अन्य लोग आग पर काबू पाने का जब तक प्रयास करते, तीसरी मंजिल पर सुनील के कमरे में धुआं भर गया था। नीचे की मंजिल पर रह रहे अन्य भाइयों के परिवार ने किसी तरह खिड़की से रस्सी के सहारे कूदकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायरकर्मियों के साथ लोग कमरे में पहुंचे। सुनील की पत्नी पूजा, बेटी सौरभी व मासूम बेटा बेसुध अवस्था में मिले। सुनील की भी हालत गंभीर थी। परिजनों ने पति-पत्नी और दोनों बच्चों को तत्काल सीएचसी हरैर्या पहुंचाया। चिकित्सकों ने पत्नी और दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। जबकि सुनील की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे में सुनील के तीसरे नंबर के भाई विजयभान भी झुलस गए हैं। सूचना के बाद एसडीएम मनोज प्रकाश राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता समेत हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वहीं सीएचसी पर मुस्तैद सीओ संजय सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया कमरे में धुआं भरने के कारण दम घुटने से ही सभी की मौत लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ होगी। हरैर्या थाने के प्रभारी निरीक्षक तहसीलदार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *