आजमगढ़ : सड़क हादसे में प्रमुख कारोबारी की दर्दनाक मौत
1 min read
बुलेट मोटरसाइकिल द्वारा घर वापस लौटते समय हुई घटना
आजमगढ़। जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास सोमवार अपराह्न एक दुखद सड़क हादसे में शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी 38 वर्षीय अनुराग अग्रवाल की मौत हो गई। हादसे की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार, पुरानी सब्जी मंडी गुरुटोला निवासी अनुराग अग्रवाल, पुत्र स्वर्गीय दिनेश अग्रवाल, हैंडलूम और डेकोरेशन के साथ-साथ रेस्टोरेंट व मिठाई के कारोबार से जुड़े थे। सोमवार दोपहर वे बिलरियागंज गए थे और करीब 3:30 बजे बुलेट मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। नसीरपुर के पास सड़क पार कर रही एक नीलगाय से उनकी बाइक टकरा गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में उन्हें मड़या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रात करीब 9:00 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। अनुराग के निधन की खबर फैलते ही कारोबारी समुदाय और परिचित अस्पताल पहुंचे। देर रात तक शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा रहा। अनुराग का विवाह भी शहर के एक प्रमुख कारोबारी परिवार में हुआ था। मंगलवार को राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है।